Next Story
Newszop

रायपुर: विश्वकर्मा जयंती पर श्रमिकों को मिलेगी सौगात, मुख्यमंत्री साय करेंगे 65.16 करोड़ की DBT ट्रांसफर

Send Push

रायपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News). विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में प्रदेश के श्रमिकों को बड़ी सौगात देंगे. कार्यक्रम के दौरान वे 1,84,220 श्रमिकों को 65 करोड़ 16 लाख 61 हजार 456 रुपये की सहायता राशि सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अंतरित करेंगे.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन करेंगे. वहीं, Chhattisgarh भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि श्रमिकों को आर्थिक सहयोग और उन्हें संबल प्रदान करने के लिए Chhattisgarh भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं.

जारी आंकड़ों के अनुसार—

  • 1,77,049 निर्माण श्रमिकों को 58 करोड़ 32 लाख 38 हजार 136 रुपये,

  • 3,839 हितग्राहियों को Chhattisgarh असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल से 4 करोड़ 77 लाख 50 हजार 750 रुपये,

  • और 3,332 हितग्राहियों को Chhattisgarh श्रम कल्याण मंडल से 2 करोड़ 06 लाख 72 हजार 570 रुपये की राशि DBT के जरिए अंतरित की जाएगी.

Loving Newspoint? Download the app now