Next Story
Newszop

नवविवाहिता का फांसी के फंदे से झूलता मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने जमकर काटा हंगामा

Send Push

-पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ दहेज हत्या का दर्ज किया मुदकमा

कानपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते शुक्रवार को विवाहिता का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। मायके पक्ष ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को एक बार फिर मृतका के परिजनों ने बेटी के शव को बीच चौराहे रखकर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाते हुए ससुराल पक्ष के छह सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मसवानपुर के रहने वाले पीड़ित राम प्रसाद तिवारी ने बताया कि बेटी दिशा (20) उर्फ पूजा तिवारी का विवाह बारा सिरोही में रहने वाले हिमांशु पांडेय के साथ हुई थी। दोनों से एक छह महीने का बेटा वेदांश है। आरोप है कि शादी के बाद से ही दामाद हिमांशु, ससुर शिवमोहन, सास आशा पांडेय, देवर ऋषभ और राहुल लगातार बेटी को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हमने किसी तरह से उनकी मांग पूरी करते हुए दो लाख रुपए नकद दे दिए। बावजूद इसके ससुराली लोग अभी भी अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे। शुक्रवार को दामाद ने फोन कर कहा कि अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो।

आनन-फानन में मायके पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे जहां बेटी का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था। जबकि ससुराली मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

वहीं शनिवार को मृतका के परिजनों ने अशोक वाटिका चौराहे पर बेटी का शव रखकर बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया।

अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि विवाहिता की मौत के बाद परिजन हंगामा कर रहे थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए छह आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं मामले से जुड़े कुछ फोन ऑडियो और कई वीडियोज को भी जांच में शामिल किया गया है। जल्द ही बाकी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now