औरैया, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अयाना कस्बा में बुधवार शाम को जमीनी विवाद में सेवानिवृत्त सैनिक को उसके ही बेटे ने कार से कुचल दिया। परिजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी अयाना ले गए। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।
अजीतमल तहसील क्षेत्र के अयाना थाना क्षेत्र के गांव अयाना निवासी सेवानिवृत्त सैनिक रमेश चंद्र पाल 85 की पहली पत्नी माया देवी के दो बेटे मोती सागर व किरन कुमार हैं। माया देवी की मौत के बाद रमेश चंद्र ने सिया देवी से दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी से तीन बेटे पदम, जगदेव, शिव विजय हैं। मोती सागर के बेटे अंकित ने बताया कि बाबा ने घर में जमीन का हिस्सा बांट दिया था। इसके बाद से चाचा पदम कम हिस्सा मिलने और पेंशन के रुपयों को लेकर घर में आए दिन झगड़ा करते थे। बुधवार दोपहर एक बजे के करीब चाचा ने बाबा से जमीन को लेकर विवाद किया था। शाम को बाबा घर के पास स्थित तालाब किनारे टहलने गए थे। वहां से घर लौटने के दौरान चाचा ने वैन से बाबा को कुचल दिया। पड़ोसियों के बचाने दौड़ने पर चाचा वैन छोड़कर भाग निकले। इसके बाद वह उन्हें घायल अवस्था में सीएचसी अयाना ले गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामले में थानाध्यक्ष हरिकेश गुप्ता ने बताया कि जमीन के विवाद में बेटे ने पिता को वैन से कुचला है। वैन को कब्जे में लिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ` 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
हार्ट में ब्लॉकेज होने` पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज
इस बुढ़िया के सामने` बड़े स्टार्स भी झुकाते हैं सिर वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
शनिवार को अगर इन` 5 कामों को अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी
पुलिस भर्ती परीक्षा देने वालों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफ़ा! प्रदेशभर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें – देखें पूरी लिस्ट और समय