आज का दिन इतिहास के पन्नों में खासा अहम स्थान रखता है. राठौड़ वंश के शासक रहे राव जोध सिंह ने 12 मई 1459 में गौरवशाली इतिहास समेटे राजस्थान के खूबसूरत शहर जोधपुर की स्थापना की थी. उन्होंने पहले मेहराना किले की नींव रखी, फिर इस किले आधार पर जोधपुर का नाम रखा गया. इससे पहले जोधपुर का नाम मारवाड़ था. राव जोधा ने पहले अपनी राजधानी मंडोर को बनाया, बाद में उन्होंने राजधानी जोधपुर स्थानांतरित कर दी. थार के रेगिस्तान के बीच में स्थित जोधपुर आकर्षक महलों, दुर्गों और कई मंदिरों को समेटे है. यह आज के समय में मशहूर पर्यटन स्थल बन गया है. इसे ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है.
अन्य प्रमुख घटनाएँः
1459 – राव जोधा सिंह ने जोधपुर की स्थापना की.1666 – पुरंदर की संधि के तहत शिवाजी औरंगजेब से मिलने आगरा पहुंचे.
1689 – इंग्लैंड और हॉलैंड ने लीग ऑफ़ आग्सबर्ग बनाया.
1915 – क्रांतिकारी रासबिहारी बोस ने जापानी नौका सानुकी मारू पर सवार होकर भारत छोड़ा .
1999 – रूस के उप प्रधानमंत्री सर्गेई स्तेपनिश कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त.
1999 – अमेरिकी वित्तमंत्री रोबर्ट रूबिन ने दिया पद से इस्तीफ़ा.
2002 – मिस्र, सीरिया व सऊदी अरब ने पश्चिम एशिया मामले में शांति समझौते की इच्छा जताई.
2007 – पाकिस्तान के कराची शहर में हिंसा भड़की.
2008 – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जजों की बहाली के मुद्दे को लेकर साझा सरकार से हटने का निर्णय लिया.
2010 – लीबिया में अफ्रीकी एयरवेज का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 104 लोगों में से 103 की मृत्यु.
2008 – चीन के सिचुआन में भूकंप से 87 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु, 3.50 लाख घायल.
2010 – बिहार के चर्चित बथानी टोला नरसंहार मामले में अदालत ने तीन दोषियों को फाँसी तथा 20 को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई.
जन्म
2002 – सौरभ चौधरी- भारतीय निशानेबाज़.
1989 – शिखा पांडे- भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी.
1980 – ऋषि सुनक- भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता.
1945 – के. जी. बालकृष्णन- भारत के 37वें मुख्य न्यायाधीश.
1944 – घनश्याम नायक- भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता.
1933 – नंदू नाटेकर- पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी, जिन्होंने इंटरनेशनल खिताब जीता.
1875 – कृष्णचन्द्र भट्टाचार्य- प्रसिद्ध दार्शनिक, जिन्होंने हिन्दू दर्शन पर अध्ययन किया.
1895 – जे. कृष्णमूर्ति- एक दार्शनिक तथा आध्यात्मिक विषयों के प्रसिद्ध लेखक.
1820 – फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल- आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता.
निधन
2015 – सुचित्रा भट्टाचार्य- बांग्ला भाषा की प्रसिद्ध महिला उपन्यासकार.
1993 – शमशेर बहादुर सिंह- हिन्दी कवि.
1984 – धनंजय कीर- डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जीवनी लिखने वाले साहित्यकार.
1984 – अलकनन्दा- भारत की कत्थक नृत्यांगना.
महत्त्वपूर्ण दिवस व उत्सव
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस व बुद्ध पूर्णिमा
——————–
/ सीपी सिंह
You may also like
भारत-पाक सीजफायर: विक्रम मिस्री के समर्थन में उतरे पुलकित समेत ये सितारे, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
Rajasthan Traffic Alert! जयपुर में अजमेर एलिवेटेड रोड पर डायवर्जन लागू, मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक पूरी तरह से बंद
A Nice Indian Boy: Exploring Queer Love and Family Dynamics
Jharkhand: सहायक अध्यापक ने महिला के मुंह में ठूस दी ये चीज, फिर किया गंदा काम, अब...
CBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आएगा, कहां -कहां चेक कर सकते हैं सीबीएसई के नतीजे?