फरीदाबाद, 16 मई . अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दाेनाें काे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इनके पास से पांच देसी कट्टा बरामद किए हैं.
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना पर यूपी के जिला हरदोई के रहने वाले निर्भय कुमार को गिरफ्तार किया था. आरोपित निर्भय कुमार से पांच देसी कट्टा हथियार बरामद हुए थे. इसके बाद पुलिस इन हथियारों की सप्लाई करने वालों की तलाश शुरू कर दी. क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने मामले की जांच करते हुए देसी कट्टा की सप्लाई करने वाले के आराेप में राजकुमार (60) और उसका बेटा मोहित (24) को यूपी के बलिया से गिरफ्तार किया है. आराेप है कि दोनों ने किसी अन्य व्यक्ति से लेकर अवैध हथियार निर्भय को दिए थे. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपित मोहित बीए पास है और बच्चों को ट्यूशन देता था. दोनों पैसे की लालच में इस काम को कर रहे थे. पुलिस ने आरोपिताें को कोर्ट में पेश किया, जहां से दाेनाें काे जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
पीएम आवास योजना 2025 आवेदन की डेडलाइन बढ़ी, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता और किन जरूरी दस्तावेजों की होंगी आवश्यकता
दोहा डायमंड लीग : 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर रचा इतिहास
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: स्टेफी की सच्चाई और लियाम का नया मोड़
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में बढ़ी ड्रामा की तीव्रता
Vihaan Samat और Radhikka Madan के बीच डेटिंग की अफवाहें