बांकुड़ा, 12 अगस्त (हि .स.)। बांकुड़ा जिले के सोनामुखी थाना इलाके में सोमवार रात तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चोकाई ग्राम पंचायत के बूथ कन्वीनर सेकंदर खान उर्फ सायन खान (42) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, सेकंदर खान रात में बाइक से घर लौट रहे थे। चोकाई गांव के पास सिच्चा नाले के किनारे अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। तीन गोलियां लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है।
हत्या के पीछे राजनीतिक कारण होने की आशंका जताई जा रही है। तृणमूल का आरोप है कि यह हमला विपक्षी दलों की साजिश का नतीजा है। वहीं, भाजपा ने इस मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
मुगलो को पानी पी पीकर कोसने वालो भारतˈ में मुगलों ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग
मुंबई में 18वें इंटरनेशनल ओलंपियाड की शुरुआत, पीएम मोदी से प्रभावित हुए देश-विदेश के छात्र
Asia Cup से पहले भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर हैं सवाल! हार्दिक और सूर्यकुमार यादव के बाद यह दो खिलाड़ी भी पहुंचे CoE
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई हीˈ उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
मप्र के इंदौर को राष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि, 'मुस्कान' संकुल संगठन स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होगा सम्मानित