Next Story
Newszop

आईपीएल 2025 : गुजरात, पंजाब और बैंगलोर प्लेऑफ में, चौथी जगह के लिए मुकाबला 3 टीमों के बीच

Send Push

नई दिल्ली, 19 मई . रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के डबल हेडर में आए नतीजों ने प्लेऑफ की तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी है. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की जीत ने दोनों टीमों को प्लेऑफ का टिकट दिला दिया, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही है. शनिवार को बेंगलुरु में बारिश के कारण मैच रद्द होने से गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स बाहर हो गई. अब बचे हुए एक प्लेऑफ स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर है.

गुजरात टाइटंस (क्वालिफाई कर चुके हैं)

बचे मैच: एलएसजी,सीएसके .

अभी अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद गुजरात टाइटंस टॉप-2 में जगह बनाने की सबसे मजबूत दावेदार है. अगर वे अपने दोनों मुकाबले जीतते हैं, तो टॉप-2 स्थान सुनिश्चित हो जाएगा. एक जीत और एक हार की स्थिति में उन्हें पंजाब या बैंगलोर में से किसी एक के हारने की जरूरत होगी. गुजरात अपने दोनों मुकाबले घरेलू मैदान पर खेलेगी जहां उनका रिकॉर्ड इस सीजन में 4-1 का रहा है.

पंजाब किंग्स (क्वालिफाई कर चुके हैं)

बचे मैच: दिल्ली, मुंबई.

पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में एंट्री लेकर अपने फैंस को बड़ी खुशी दी है. अगर वे अपने दोनों बचे मैच जीतते हैं, तो टॉप-2 की दौड़ में भी रहेंगे. इसके लिए उन्हें उम्मीद करनी होगी कि गुजरात या बैंगलोर में से कोई एक टीम कम से कम एक मुकाबला हारे. नेट रन रेट के मामले में बैंगलोर (+0.482) को फिलहाल पंजाब (+0.389) पर हल्की बढ़त हासिल है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (क्वालिफाई कर चुके हैं)

बचे मैच: हैदराबाद, एलएसजी .

रविवार के नतीजों से बैंगलोर ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. पंजाब की तरह ही बैंगलोर भी टॉप-2 के लिए संघर्ष कर रही है. उनकी राह थोड़ी आसान मानी जा रही है क्योंकि वे हैदराबाद और लखनऊ जैसी कमजोर फॉर्म में चल रही टीमों से भिड़ेंगे. अगर बैंगलोर एक मैच हारती है, तो पंजाब और गुजरात उनसे आगे निकल सकते हैं.

मुंबई इंडियंस

बचे मैच: दिल्ली, पंजाब.

मुंबई इंडियंस के पास प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने का सबसे अच्छा मौका है. अगर वे अपने दोनों मैच जीत लेते हैं, तो टॉप-4 में पहुंचना तय है. अगर दिल्ली के खिलाफ जीत मिलती है और लखनऊ अपने मैच हारती है, तो मुंबई क्वालिफाई कर लेगी.

हालांकि, एक हार से समीकरण मुश्किल हो सकते हैं. अगर वे दिल्ली से हार जाते हैं और पंजाब को हराते हैं, तो दिल्ली भी उन्हें पछाड़ सकती है.

मुंबई के पास टॉप-2 में पहुंचने का बाहरी मौका भी है, बशर्ते वे 18 अंक तक पहुंचें और पंजाब व बैंगलोर दोनों 17 अंकों पर रह जाएं.

दिल्ली कैपिटल्स

बचे मैच: मुंबई, पंजाब.

दिल्ली ने शानदार शुरुआत के बाद बैकफुट पर खेल दिखाया है. पिछले आठ में से पांच मुकाबले हारने वाली टीम अब डूबती नजर आ रही है. अगर बुधवार को मुंबई से हारते हैं तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे.

दिल्ली के पास अब एक ही विकल्प है — दोनों मैच जीतकर 17 अंकों पर पहुंचना और बाकी टीमों की हार की प्रार्थना करना.

लखनऊ सुपर जायंट्स

बचे मैच: हैदराबाद, आरसीबी.

लखनऊ की टीम लगातार हार के कारण मुश्किल में है और अब उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने तीनों मैच जीतने होंगे. साथ ही उन्हें ये भी दुआ करनी होगी कि दिल्ली और मुंबई दोनों 16 अंकों से आगे न जाएं.

एनआरआर के मोर्चे पर लखनऊ की स्थिति कमजोर है (-0.469), जबकि मुंबई का नेट रन रेट सबसे बेहतरीन है (+1.156). ऐसे में अंक बराबर रहने पर भी लखनऊ को भारी नुकसान हो सकता है.

तीन टीमों ने प्लेऑफ की जगह पक्की कर ली है और अब एक स्थान के लिए तीन टीमों की होड़ बची है. आने वाले मुकाबले प्लेऑफ की तस्वीर को पूरी तरह से बदल सकते हैं. आईपीएल 2025 का यह अंतिम सप्ताह रोमांच से भरपूर होने वाला है.

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now