अगली ख़बर
Newszop

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में घुमंतू और विमुक्त जातियों का राज्य स्तरीय महासम्मेलन

Send Push

image

ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ के. लक्ष्मण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया रहे उपस्थिति

अहमदाबाद, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने sunday को अहमदाबाद में आयोजित घुमंतू और विमुक्त जातियों के राज्य स्तरीय महासम्मेलन में साफ तौर पर कहा कि जिनको कोई पूछता भी नहीं था, ऐसे अंत्योदय, गरीब और वंचितों को मोदी ने पूजा है.

राज्य सूचना विभाग ने बताया कि डीएनटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस महासम्मेलन राज्य भर से घुमंतू और विमुक्त जातियों के लोग उपस्थित रहेे.

इस अवसर पर Chief Minister ने कहा कि अतीत में यह सवाल था कि घुमंतू और विमुक्त जाति का समाज आगे बढ़ेगा तो आखिर कब बढ़ेगा, लेकिन हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा सक्षम नेतृत्व मिला और प्रत्येक व्यक्ति एवं समाज को साथ रखकर चलने से ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का ध्येय साकार हुआ है.

उन्होंने कहा कि छोटे से छोटे व्यक्ति के बारे में विचार कर सरकारी योजनाएं और नीतियां बनाई गई हैं और विकसित भारत के निर्माण के लिए हाशिये पर खड़े और मध्यम वर्ग के लोगों को केंद्र में रखकर उन्हें विकास के साथ जोड़ा है.

Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने घुमंतू और विमुक्त जातियों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने पर बल देते हुए कहा कि सरकार ने आपके बेटे-बेटियां पढ़-लिखकर आगे बढ़ सकें, इसके लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई हैं. पिछले तीन वर्षों में घुमंतू और विमुक्त जाति के 27 लाख से अधिक लाभार्थियों को 297 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति सहायता और 8448 लाभार्थियों को 105 करोड़ रुपए की ऋण सहायता प्रदान की गई है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश और दुनिया के साथ-साथ समय की जो मांग है, उसके मुताबिक बच्चे कदम से कदम मिलाकर पढ़-लिखकर कर आगे बढ़ रहे हैं, इसमें जहां भी आवश्यकता होगी, वहां सरकार आपके साथ खड़े रहने को तैयार है. उन्होंने इस समाज की बहनों और माताओं को भी स्वयं सहायता समूह जैसी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी.

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया ने कहा कि तत्कालीन Chief Minister नरेन्द्र मोदी ने घुमंतू और विमुक्त जाति के लोगों को स्थायी ठिकाना उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्हें ‘खुद का घर’ देने की शुरुआत की थी. उन्होंने आगे कहा कि 28 घुमंतू और 12 विमुक्त जातियों सहित कुल 40 जातियां सामाजिक और शैक्षणिक रूप से बहुत अधिक पिछड़ी हैं, तब राज्य सरकार ने 2015 में ऐसे लोगों के लिए निगम का गठन किया था.

इस कार्यक्रम में Chief Minister भूपेंद्र पटेल द्वारा पद्म भानुभाई चितारा का सम्मान किया गया.

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्रीलोय अध्यक्ष डॉ के. लक्ष्मण, राज्यसभा सांसद और प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मयंक नायक, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, शहर भाजपा अध्यक्ष पेरकभाई शाह, भरतभाई पटणी, प्रवीणभाई धुगे, सागरभाई रायका और घुमंतू एवं विमुक्त जातियों के राज्य भर से आए अग्रणियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें