ऊना, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ऊना जिला के हरोली उपमंडल के कर्मपुर गांव में Monday सुबह तेंदुए के हमले से दहशत फैल गई. ग्रामीणों पर अचानक हमला बोलते हुए तेंदुए ने छह लोगों को घायल कर दिया. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है, जबकि अन्य पांच घायलों का इलाज सिविल अस्पताल हरोली में चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं. तेंदुए को काबू करने में विभागीय टीम को करीब पांच घंटे का समय लगा. वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ. अमित ने तेंदुए को ट्रैंक्युलाइजर गन से दो बार इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद वह बेहोश हुआ. इसके बाद टीम ने सुरक्षित तरीके से तेंदुए को पिंजरे में बंद कर लिया.
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. डीएफओ ऊना ने बताया कि तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया है जिसे अभी फिलहाल वन विभाग के बोल केंद्र में रखा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
स्टीव स्मिथ ने करियर के आखिरी में खोला बड़ा राज... आ रही है ये बड़ी दिक्कत, एशेज से पहले किया खुलासा
Chhath Puja 2025: छठ महापर्व को लेकर पटना के गंगा घाटों पर अस्थायी तालाब निर्माण, श्रद्धालुओं के सुरक्षा की चिंता
अरबपति का बेटा था लादेन, फिर कैसे बना दुनिया का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी… अलकायदा का था सरदार
ट्रिस्टन स्टब्स-टोनी डि जॉर्जी ने धोया, 38 साल के गेंदबाज ने करवाई PAK की वापसी, रोचक हुआ रावलपिंडी टेस्ट
चंडीगढ़ में ग्रीन दीपावली का दिखा असर, पिछले सालों की तुलना में इस बार बेहतर रहा एक्यूआई –