– एनएसडी के साथ रंगमंडल भारत भवन का हुआ अनुबंध, मप्र पर्यटन और Indian पुरातत्व सर्वेक्षण भी मिलकर करेंगे कार्य- भारत भवन बनेगा उत्कृष्ट नाट्य प्रशिक्षण संस्थान : Chief Minister डॉ. यादव
भोपाल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रंगमंच और अन्य कलाएं युवा पीढ़ी को समृद्ध इतिहास और प्राचीन वैभव से परिचित करवाने का महत्वपूर्ण माध्यम भी है. भारत के अतीत के गौरव को जानने के बाद हमारी सीमाओं पर कभी खतरा नहीं आएगा. मनोरंजन जगत सिर्फ लोक लुभावन विषयों को उठाने का माध्यम न बनकर Indian संस्कृति के प्रचार का माध्यम भी बनेगा. भारत भवन, भोपाल अब राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से जुड़कर रंगमंच प्रशिक्षण का देश का उत्कृष्ट केंद्र बनेगा.
Chief Minister डॉ. यादव Saturday देर शाम भोपाल के भारत भवन में हुए दो महत्वपूर्ण अनुबंधों के निष्पादन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नाटकों और फिल्मों में बड़ी ताकत है, इस नाते इन्हें सार्थक संदेश देने का जरिया बनाना चाहिए. मनोज कुमार जैसे फिल्मकारों को छोड़ दें तो एक समय राष्ट्र भक्ति पर फिल्में बनाने के लिए कोई आगे नहीं आता था. आज समाज की वास्तविक समस्याओं पर केंद्रित कश्मीर फाइल जैसी फिल्में भी बन रही हैं. युवाओं को इन फिल्मों से गौरवशाली अतीत को जानने और राष्ट्र प्रेम का भाव बढ़ाने का सुअवसर मिलता है.
Chief Minister डॉ. यादव और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में Saturday देर शाम भारत भवन के अंतरंग सभागार में दो महत्वपूर्ण अनुबंध निष्पादित हुए. प्रथम अनुबंध भारत भवन के रंगमंडल और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के बीच निष्पादित हुआ. दूसरा अनुबंध Madhya Pradesh के पर्यटन विभाग और Indian पुरातत्व सर्वेक्षण के मध्य हुआ. प्रथम अनुबंध के अनुसार भारत भवन के रंगमंडल में रंगमंच की गतिविधियों का विस्तार होगा. यहां रेपर्टरी की पुनर्स्थापना होगी. गुणवत्तापूर्ण श्रेष्ठ नाटक मंचित होंगे. इसमें राष्ट्रीय विद्यालय सहयोग करेगा. द्वितीय अनुबंध के अंतर्गत प्राचीन स्मारकों के विकास के साथ वहां सांस्कृतिक आयोजन का संपादन, संचालन होगा.
Chief Minister ने कहा कि भारत भवन का नाम सार्थक भी होगा, क्योंकि पूरे भारत से रंगमंच विधा में प्रशिक्षण के लिए अधिक संख्या में विद्यार्थी चयनित होंगे. उनकी प्रतिभा परवान चढ़ेगी. वर्तमान में सिर्फ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय तक जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. आने वाले समय में भारत भवन का रंगमंडल नाटक प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा. Chief Minister डॉ.यादव ने कहा कि महाकवि कालीदास को कोई कैसे भूल सकता है. मेघदूत से लेकर उनके अन्य नाटक बहुत लोकप्रिय हुए. सम्राट विक्रमादित्य के काल में कलाएं समृद्ध थीं. राजाभोज ने भी तत्कालीन इतिहास के अध्याय के नाट्य मंचन की पहल की थी. Madhya Pradesh सरकार यथार्थ आधारित फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहन दिया है.
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज सम्पन्न दोनों अनुबंधों को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विरासत के संरक्षण के साथ विकास में विश्वास रखते हैं. Indian पुरा संपदा को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया जा रहा है. राज्यों का सहयोग लेकर पुरा संपदा के संरक्षण का कार्य तेज किया जाएगा. प्रतिक्षा सूची में जो किले और स्मारक शामिल हैं उन्हें बेहतर रख-रखाव के पश्चात संरक्षण और धरोहर घोषित करने में आसानी होगी. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के सहयोग से मध्यप्रदेश से नया सूर्योदय हो रहा है. पंचम वेद में शामिल नाट्य शास्त्र में गुणवत्ता का ध्यान रखना आवश्यक है. सांस्कृतिक पुनर्जागरण के अंतर्गत ऐसे प्रयास आवश्यक हैं. Chief Minister डॉ.यादव ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और रंगमंडल भारत भवन को जोड़ने की महत्वपूर्ण पहल की है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
अनुबंध निष्पादन के अवसर पर Madhya Pradesh के पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, भोपाल की महापौर मालती राय, एक्टर रघुवीर यादव, अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला, भारत सरकार के संयुक्त सचिव गुरमीत चावला, संस्कृति संचालक एमपी नामदेव, भारत भवन के प्रशासिनक अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ला आदि उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ECIL Vacancy 2025: भारत सरकार की कंपनी में हो रही ITI, डिप्लोमा और बीटेक वालों की भर्ती, 15 अक्टूबर से शुरू इंटरव्यू
स्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास, कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली पहली महिला बनीं
क्या आप जानते हैं कि काजोल ने शाहरुख के कहने पर 90 के दशक का जादू फिर से जीवित किया?
Mamata Banerjee On Durgapur Rape Case: 'लड़कियों को रात में कॉलेज से बाहर जाने की मंजूरी नहीं देनी चाहिए', दुर्गापुर रेप केस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का अजब-गजब बयान
रात को सोते समय हल्दी वाला दूध पीने` से जड़ से खत्म हो जाते हैं यह 3 रोग.