कोंडागांव, 28 अप्रैल . जिले के धनोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जंगल में जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है . थाना धनोरा और साइबर सेल कोंडागांव की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की . पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी, कुछ जुआरी जंगल की ओर भाग निकले . आरोपितों के पास से 10,440 रुपये नकद, ताश की 52 पत्तों की गड्डी, एक त्रिपाल और 6 मोटर साइकिलें जब्त की गई. गिरफ्तार जुआरियों में धनोरा के सूर्यकांत नागे, मनोज गुप्ता, करन नाग, विपिन सेठिया और धमेन्द्र अतकारी शामिल हैं. इसके अलावा सुकबेड़ा के नकलेश कुमार कचलाम, कोनगुड़ के उमेश कुमार नाग और दीपक जैन को भी गिरफ्तार किया गया है . पुलिस सभी आरोपितों के खिलाफ थाना धनोरा में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई उपरांत आज साेमवार काे आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया . पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए उन्होंने ऐसी अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
/ राकेश पांडे
You may also like
भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में खौफ! आतंकवादियों ने पाक अधिकृत कश्मीर में लॉन्च पैड खाली किए
स्पेन और पुर्तगाल के बड़े इलाक़े में बिजली गुल, ठीक होने में लग सकता है एक सप्ताह
उत्तर प्रदेश समाचार: गाजियाबाद में व्यावसायिक इमारत में लगी आग, 100 से अधिक लोग फंसे
भारतीय सेना ने राजौरी के कालाकोट में युवाओं के लिए दंगल प्रतियोगिता आयोजित की
एसएमवीडीयू में जेके टेंडर्स ई-पोर्टल पर व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित किया