Next Story
Newszop

आशा बहू की हत्या में पति गिरफ़्तार

Send Push

फतेहपुर, 23 मई . जिले में खागा पुलिस ने शुक्रवार को आशा बहू की हत्या में पुलिस ने पति को गिरफ़्तार कर घटना का खुलासा किया है.

क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने बताया कि विगत 21 मई को सुजरही गांव से पश्चिम अरखो के बाग में असोथर थाना क्षेत्र के टिकर सरांय गांव निवासी आशा बहू प्रीती पासवान(32)का शव मिला था. मृतका के दाे बच्चे हैं. पति से अनबन के चलते वह मायके में रहती और हरदो सीएचसी में कार्य करती थी. जांच में पति शोभित की संलिप्तता सामने आई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित पति काे जेल भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है.—————

/ देवेन्द्र कुमार

Loving Newspoint? Download the app now