रांची, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश का पहला पूर्ण रूप से स्वदेशी सोशल मीडिया सोशल सुपर ऐप ब्लु एरा को नई दिल्ली में लॉन्च किया गया। यह पूरी तरह से भारतीय तकनिक और विकास पर आधारित है, जिसमें किसी भी विदेशी निवेश की भागीदारी नहीं है। यह बातें गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में सह संस्थापक मनीष शर्मा, एडवाइजर अविनाश पांडे और हरी शंकर पांडेय ने सयुंक्त रूप से कही।
उन्होंने कहा कि ब्लु एरा ऐप एक स्वदेशी बहूआयमी काम करने वाला मंच है जो सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स और रोजगार के अवसर और सुरक्षित मैसेंजिंग को एक स्थान एकत्रित करता है। यह सुपर ऐप भारतीय उपभोक्ताओं को डाटा को सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ-साथ छोटे व्यवसायों विक्रेताओं और स्थानीय बाजारों को मजबूत बनाने के लिए निर्मित किया गया है। ब्लू एरा के संस्थापक मनीष शर्मा ने कहा कि बहुत सारे विदेशी चैट और एप्लीकेशन का लॉलीपॉप देकर हमारे लोगों का डाटा अपने पैरंट कंपनी और अन्य विदेशी कंपनियों को बेचकर भारतीयों को आपस में लड़ाया जा रहा है। टीम ब्लू एरा ऐप और हम भारत के लोग ऐसा होने नहीं देंगे।
मौके पर ब्ल्यू ऐरा के एडवाइजर अविनाश पांडे ने कहा कि बहुत सारी विदेशी निवेश वाली फ़ूड इंडस्ट्री और ई-कॉमर्स कंपनियां हमारे बाजार को तबाह करने पर तुली हुई हैं। पांडे ने कहा कि ब्ल्यू ऐरा ऐप स्वदेशी जन आंदोलन की ओर से व्यापारियों को एक मंच पर जोड़ने और बाजारों को पुन: गुलज़ार करने के लिए लोगों से मदद की अपेक्षा है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
मध्य प्रदेश फिर से तेज बारिश का दौर शुरू, इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पानी
इंदौरः बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय दो बच्चे डूबे
डीपीएल 2025 : स्ट्राइकर्स पर जीत के साथ टाइगर्स के अभियान का अंत
रुड़की मस्जिद इमाम पर यौन कुकर्म का आरोप, एनएचआरसी ने लिया स्वतः संज्ञान
आरएसएस के बिना भाजपा कुछ नहीं, मतभेद उनका निजी मामला: राशिद अल्वी