हरिद्वार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । दीपक रावत हत्याकांड में शामिल आरोपित को पुलिस ने यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस हत्या में शामिल प्रेमिका व उसके साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपित पर पुलिस ने ढ़ाई हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक विगत सप्ताह गंगनहर कोतवाली रूड़की क्षेत्र में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी व एक अन्य साथी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में हत्याकांड़ में शामिल युवती व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उनका एक साथी सोनू उम्र 25 वर्ष पुत्र शंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश फरार था। पुलिस ने आरोपित पर ढ़ाई हजार का ईनाम घोषित किया था।
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित को कड़ी मशक्कत के बाद भागीरथी रेगुलेटर पुल थाना मुरादनगर पुलिस कमिश्नर गेट गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौन रहता हैˈ ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई
पूंजीगत व्यय, निवेश और निर्यात में मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक प्रगति
कानपुर में किन्नर काजल और उसके भाई की हत्या: प्रेम प्रसंग का शक
कर्नाटक में मानव अंगों की बरामदगी से फैली दहशत
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू का विवादास्पद बयान, महिला वकीलों पर उठे सवाल