गोपालगंज, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar विधानसभा आम निर्वाचन के पहले चरण के नामांकन का आज आठवां और अंतिम दिन रहा. शुक्रवार को जिले भर में प्रत्याशियों और समर्थकों की भारी भीड़ नामांकन स्थलों पर उमड़ी. सुबह 10 बजे से ही विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों का नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा.
जिले की छह विधानसभा सीटों बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे और हथुआ से अंतिम दिन कुल 52 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. अब तक कुल 72 उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में अपनी दावेदारी ठोकी है. नामांकन करने वालों में एनडीए, इंडिया गठबंधन, जन सुराज, बहुजन समाज पार्टी सहित कई निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.
प्रमुख नामों में कांग्रेस से ओमप्रकाश गर्ग, भाजपा से सुबाष सिंह,राजद से दिलीप सिंह, बहुजन पार्टी से रेयाजुल हक राजू, पूर्व सांसद साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव, जन सुराज से फैज अहमद, जदयू से पप्पू पांडेय, और मंजीत कुमार सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे.
नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल की तैनाती के साथ वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित रखा गया. अधिकारियों ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित है.
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नामांकन की स्थिति इस प्रकार रही
99-बैकुंठपुर– कुल 16—-अंतिम दिन– 11
100-बरौली—कुल 18 — अंतिम दिन– 15
-101-गोपालगंज- कुल 12– अंतिम दिन– 9
102-कुचायकोट-कुल 8— अंतिम दिन- 8
-103-भोरे—- कुल 7—— अंतिम दिन– 4
104-हथुआ– कुल 11—— अंतिम दिन– 5
कुल नामांकन—72—– अंतिम दिन—52 लोगों ने नामांकन किया.
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
You may also like
आसमान में उठा धुएं का गुबार... राष्ट्रपति भवन के पास लगी भयंकर आग, कोई हताहत नहीं
'एक दीवाने की दीवानियत' X रिव्यू: रील्स ही चला देते... हर्षवर्धन राणे की फिल्म पर ताली तो बजी, पर इंटरवल के बाद
Asia Cup 2025 Trophy Controversy : एशिया कप ट्रॉफी विवाद मामले में बीसीसीआई उठाने जा रहा सख्त कदम, एसीसी चीफ मोहसिन नकवी को लिखा पत्र
हंसल मेहता ने की 'टास्क' मिनी-सीरीज की तारीफ, मार्क रफैलो के अभिनय ने जीता दिल –
Tata Trusts में वेंणु श्रीनिवासन दोबारा बने आजीवन ट्रस्टी, अब सबकी निगाहें मेहली मिस्त्री की नियुक्ति पर