मंदसौर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में तहसीलदार बुधवार से कोई काम नहीं करेंगे। वे केवल आपदा प्रबंधन से संबंधित दायित्व ही निभाएंगे। इसको लेकर उन्होंने मंगलवार को कलेक्टर अदिती गर्ग को ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल, तहसीलदार नए कार्य विभाजन से नाराज हैं। प्रदेशभर के तहसीलदार, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य विभाजन का विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में विभागीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा कर चुके हैं, पर उनका रुख सकारात्मक नहीं दिखा। ऐसे में राज्य के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने काम बंद करने का निर्णय ले लिया है। प्रदेश के तहसीलदार सरकार से मिले वाहन भी लौटाएंगे। राजस्व अधिकारी संघ ने यह निर्णय लिया। इस निर्णय से किसानों व आमजनों के जमीन के नामांकन, बंटवारा आदि से संबंधित सभी काम अटक जाएंगे। इधर इस मामले को लेकर मंदसौर में भी राजस्व अधिकारी विरोध में है।
राजस्व विभाग ने प्रदेशभर में तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य में बांट दिया है। इसके अंतर्गत फील्ड में सक्रिय अधिकारियों को न्यायिक कार्य से वंचित कर दिया गया है। वहीं न्यायिक कार्य में संलग्न तहसीलदारों को फील्ड से हटाया गया है। न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य विभाजन का तहसीलदार और नायब तहसीलदार विरोध कर रहे हैं। बुधवार यानी 6 अगस्त से वे केवल आपदा प्रबंधन से संबंधित कामकाज ही करेंगे, अन्य कोई काम नहीं करेंगे। इससे आमजनों की दिक्कत बना तय है। जमीन के नामांकन, बंटवारा आदि से संबंधित काम अटक जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर : आईएमडी
राहुल गांधी पर टिप्पणी से पहले न्यायाधीश को वास्तविक स्थिति पता करनी चाहिए थी : कांग्रेस
Trump Tariff King Accusations: यूरोप, तुर्की, बांग्लादेश...भारत को 'टैरिफ किंग' बताने वाले ट्रंप को ये आंकड़े दिखा रहे आईना, झूठा एजेंडा क्यों?
राज्यसभा के उप सभापति को खड़गे का ख़त, इस मुद्दे पर की तुरंत चर्चा की मांग
रेपो रेट पर आरबीआई के फैसले के बाद शेयर बाजार लाल निशान में बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप में हुई बिकवाली