Next Story
Newszop

राजकीय स्कूल खकरियाना में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता शिविर आयोजित

Send Push

मंडी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खकरियाना में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मिशन शक्ति के 10 दिवसीय जागरूकता अभियान का हिस्सा था।

शिविर की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भविष्य के प्रति जागरूक रहने, सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर डॉ. पुष्प लता ने एनीमिया तथा माहवारी प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, जबकि रजनीश शर्मा ने संतुलित आहार, पोषण और पॉक्सो एक्ट के नियमों पर विस्तार से चर्चा की।

बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर वंदना शर्मा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने बच्चों से पोषण पर विशेष ध्यान देने की अपील की और शिविर में दी गई जानकारियों को जीवन में अपनाने का आग्रह किया।

जेंडर स्पेशलिस्ट सुनील कुमार ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही जिला प्रशासन मंडी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान अपना विद्यालय के तहत भी बच्चों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया गया।

शिविर में स्कूल की प्रिंसिपल बिंद्रा देवी, अध्यापकगण, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now