नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय ओलंपियन और प्रसिद्ध खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. वीसे पेस के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बीसीसीआई ने डॉ. वीसे पेस को उत्कृष्टता, ईमानदारी और खेल सेवा को समर्पित जीवन के लिए याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
डॉ. पेस का 14 अगस्त को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। डॉ. पेस 1972 म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य थे। इसके अलावा उन्होंने 1971 हॉकी विश्व कप में भी देश का प्रतिनिधित्व किया। खेल करियर के बाद उन्होंने खेल चिकित्सा के क्षेत्र को समर्पित कर दिया और कई विधाओं के खिलाड़ियों की सेवाओं में अपना योगदान दिया।
अक्टूबर, 2010 से मार्च 2018 तक डॉ. पेस बीसीसीआई से एंटी-डोपिंग और आयु सत्यापन सलाहकार के रूप में जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने एंटी-डोपिंग संबंधी संरचित शैक्षणिक कार्यक्रमों की शुरुआत की, जिससे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच जागरूकता और अनुपालन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। उनकी विशेषज्ञता और समर्पण ने बोर्ड की एंटी-डोपिंग व्यवस्था और खिलाड़ी कल्याण पहलों को मजबूत किया।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “डॉ. पेस का बीसीसीआई से जुड़ाव खेल की आत्मा की रक्षा करने में उनकी आस्था को दर्शाता है। एंटी-डोपिंग शिक्षा और आयु सत्यापन में उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य है। हम लियेंडर पेस और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
वोट चोरी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने दी चेतावनी, बोले- हमारी सरकार बनी तो निर्वाचन आयुक्तों पर होगी सख्त कार्रवाई
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
अलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3: क्या चिशिया की वापसी नहीं होगी?
उत्तर प्रदेश में कितनी हैं फोरेंसिक प्रयोगशालाएं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया यह बयान