Next Story
Newszop

अनूपपुर: अमरकंटक विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला, 7 के खिलाफ मामला दर्ज

Send Push

image

अनूपपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं के साथ हुई गाली-गलौज और मारपीट का मामला तूल पकड़ है। इस घटना को लेकर एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री सावन सिंह गहरवार निवासी महोडकला थाना सिमरियजिला पन्ना ने थाना अमरकंटक में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने शनिवार को 7 लोगो जयगणेश दीक्षित, विशाल ताम्रकार, आयुष राय, शरद द्विवेदी, विकाश केशरवानी, प्रथम गुप्तात एवं करन सिंह राठौर के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

शिकायत में बताया गया है कि 14 अगस्त को विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों ने शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया था। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान सुबह 7 बजे संगठन के कार्यकर्ता मुख्य द्वार पर बैठे हुए थे। इसी दौरान गेट बंद कर दिया गया और बाहर खड़ी कुछ छात्राओं को अंदर आने से रोक दिया गया। इसी बीच लगभग 8.50 बजे कुछ विद्यार्थी और स्थानीय लोग जिनमें जयगणेश दीक्षित, विशाल ताम्रकार, आयुष राय और शरद द्विवेदी शामिल बताए गए गेट के भीतर घुस आए। जब सावन सिंह ने आपत्ति जताई तो कथित रूप से उक्त लोगों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे और मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट रोकने आए कार्यकर्ता शिवेन्द्र चतुर्वेदी, अमन परमार, अखिलेश सिंह और प्रणव मिश्रा को भी अन्य लोगों ने बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हमले में विकास केशरवानी, प्रथम गुप्ता और करण सिंह राठौर भी शामिल थे। घटना में सावन सिंह को प्राइवेट पार्ट, हाथ और पैरों में चोट आई है। वहीं अमन परमार के दाहिने हाथ और सिर में तथा शिवेन्द्र चतुर्वेदी के सीने, पीठ और हाथ में चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस व उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now