Prayagraj, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में धूमनगंज एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने रविन्द्र पासी हत्या मामले में फरार पच्चास हजार के इनामी गौतस्कर को बेली गांव गुरुवार भोर में दबिश देकर गिरफ्तार किया. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित Prayagraj जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर मरियाडीह निवासी नूरैन पुत्र झरीमुल्ला उर्फ हाकिम अली है. इसके खिलाफ धूमनगंज थाने में रविन्द्र पासी की हत्या का मुकदमा दर्ज हैं. वारदात के बाद से फरार है. पुलिस इसकी लगातार तलाश कर रही थी. गत दिनों हुई मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते भाग निकला था. जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रूपए कर दिया गया. पुलिस की टीमें इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार लगी हुई थी. नगर की एसओजी और धूमनगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बेली गांव में दबिश देकर नुरैन को गिरफतार किया. इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

7 नवंबर 2025 मकर राशिफल : रोजगार की समस्याओं का मिलेगा समाधान

7 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में सफलता के योग हैं, लव लाइफ में भी स्थिरता रहेगा

7 नवंबर 2025 धनु राशिफल : पिता की सलाह से भविष्य में होगा लाभ, मन रहेगा प्रसन्न

1 गलती छीन लेगी 1 साल का Free ChatGPT GO सब्सक्रिप्शन, Reddit यूजर ने किया सावधान

7 नवंबर 2025 कर्क राशिफल : आर्थिक लाभ से घर आएंगी खुशियां, पत्नी से तकरार संभव




