नाहन, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . देश भर में इस समय त्यौहारी सीजन चला हुआ है और आज भगवान विश्वकर्मा दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है. विश्वकर्मा को इस सृष्टि का निर्माता माना जाता है और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोग इस दिन अपने कल पुर्जों, मशीनों की पूजा अर्चना करते है और भगवान से सुख समृद्धि की कामना करते हैं. आज इस विश्वकर्मा दिवस पर नाहन परिवहन निगम की कर्म शाला में विधिवत् रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई और कर्मचारियों ने अपने औजारों, मशीनों सहित कल पुर्जों की पूजा की.
क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सिरमौर रामदयाल ने बताया कि आज का दिन तकनीकी कर्मचारियों के लिए बहुत अहम होता है और भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धा पूर्वक पूजा इत्यादि की जाती है ताकि भगवान उनके विघ्नों को दूर करें ओर तकनीकी कार्यों में उन्हें सद बुद्धि प्रदान करें. इस अवसर पर कर्म शाला में पूजा उपरांत मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई.
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
शाहरुख के 'मन्नत' से भी महंगी है इन एक्ट्रेसेस की सगाई की अंगूठी, 9 हाथों में सज रहीं ₹5070000000 की डायमंड रिंग
सर्बियाई संसद के बाहर गोलीबारी, राष्ट्रपति ने बताया आतंकी हमला
RSS के पथ संचलन में हिस्सा लेना कुक को पड़ा भारी, कर्नाटक सरकार ने नौकरी से निकाला
एक वक्त खाना..18 घंटे काम और कब्रिस्तान में आसरा, चूड़ियों के बोझ तले कुचला जा रहा बचपन, 7 बच्चों की आपबीती
तेजस्वी यादव का विजन स्पष्ट, नीतीश सरकार उनकी नीतियों की नकल कर रही : सर्वजीत कुमार