Next Story
Newszop

चंडीतल्ला में सड़क दुर्घटना, दो की हालत गंभीर

Send Push

हुगली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चंडीतल्ला के कुमिर मोड़ इलाके में मंगलवार दोपहर हुए एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब दो बजे दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं का एक दल अहल्या बाई रोड से घर लौट रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप वैन ने उनकी मारुति वैन को जोरदार टक्कर मार दी। धक्का इतना जबरदस्त था कि मारुति वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही चंडीतल्ला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत चंडीतल्ला ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद बोलेरो पिकअप वैन का चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने वाहन के खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now