हरिद्वार, 12 मई . पुलिस और बदमाश के बीच रविवार देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश सालियर में हुए गोलीकांड का आरोपित है.
सालियर में बीते दिन एक पंचायत के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई थी जिसमें नईम नाम का युवक घायल हुआ था. इस घायल युवक ने पुलिस को बताया था कि गोली रोहित राणा नाम के युवक ने चलाई है. रोहित बाबू हत्याकांड में आरोपित रह चुका है और वह हिस्ट्रीसीटर है. सालियर की घटना के बाद से ही पुलिस रोहित राणा की तलाश में जुटी थी.
गंग नहर पुलिस सालियर और रुड़की के बीच में चेकिंग कर रही थी. तभी एक युवक बाइक पर पुलिस को आता दिखाई दिया जिसे रोकने पर वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. जवाबी फायरिंग में युवक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल का नाम रोहित राणा निवासी करौंदी भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया गया है. पुलिस ने घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. सीओ नरेंद्र पंत एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
सनातनी तुलादान के साथ पंच गव्य देने वाली गोमाताओं को मदर्स डे पर कराई मैंगो पार्टी
सेबी ने बदले शेयर बाजार के नियम: ट्रेडिंग और एक्स-डिविडेंड पर नई गाइडलाइन जारी
टॉम क्रूज की नई फिल्म के प्रमोशन में धमाल, लंदन में दिखे अनोखे अंदाज में
सरकारी चावल का विदेश में सौदा, 18 लाख के साथ भंडाफोड़
राम चरण का वैक्स स्टैच्यू: बेटी क्लिन का प्यारा पल