राजगढ़, 7 मई . जिला मुख्यालय राजगढ़ में बुधवार को कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली निकाली, जो गांधी चैक से शुरु होकर बिरसा मुंडा चैराहा पर पहुंची, जहां संविधान बचाओ सभा का आयोजन किया गया, मंच से कांग्रेस नेताओं ने आतंकवाद के मुद्दे, केन्द्र सरकार की विदेश नीति पर तीखे हमले किए.
बिरसा मुंडा पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया ने कहा पहलगांव में निहत्थे नागरिकों पर हुआ हमला मोदी सरकार की बिफल विदेश नीति का नतीजा है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब जरुर दिया है लेकिन साहस राहुल गांधी के बयान के बाद दिखाई दिया, उन्होंने सरकार को पहले समर्थन दिया, सेना के साथ खड़े हुए, इसी साहस के चलते सेना ने पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया. उन्होंने कहा कि जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी तब उन्होंने पाकिस्तान को करारा जबाव दिया था, प्रधानमंत्री मोदी भी वैसी ही हिम्मत दिखाएं. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, पूर्व विधायक बापूसिंह तंवर, हेमराज कल्पोनी, रामचंद्र दांगी सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
कौन होना चाहिए टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान? Suresh Raina ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक संघर्ष विराम के बीच कश्मीर पर डोनाल्ड ट्रंप का सनसनीखेज दावा!
सीज़फ़ायर पर ट्रंप की सराहना करने के बाद कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल
आधी रात रायपुर के हाइपर क्लब में पुलिस का छापा
सैन्य कार्रवाई रोके जाने के बाद भी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में ड्रोन हमले रहे जारी