अयोध्या, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रशासन ने दीपोत्सव की भव्यता और व्यवस्था को लेकर तैयारियाँ तेज कर दी हैं. दीपोत्सव को लेकर शुक्रवार को तुलसी स्मारक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एवं वरिष्ठ Superintendent of Police डॉ. गौरव ग्रोवर की उपस्थिति रही.
बैठक में राम नगरी के संत-महंतों एवं विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया और दीपोत्सव की समुचित व्यवस्था हेतु महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए. इसमें श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, पंचकोशी व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग की स्थिति, तथा संतों के लिए कार्यक्रम स्थल पर दीर्घा आरक्षित करने जैसे विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि इस बार का दीपोत्सव पिछले वर्षों से अधिक दिव्य और भव्य बनाने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने व्यापार मंडल से सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि व्यापारीजन दीपोत्सव को और भी सुंदर बनाने में अपना योगदान दें.विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने आश्वस्त किया कि संत-महंतों द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाया जाएगा ताकि यह आयोजन एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव बने.जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि राम की पैड़ी पर दर्शन दीर्घा में आम श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि संतों के सुझावों का सम्मान करते हुए व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार किए जाएंगे.वरिष्ठ Superintendent of Police डॉ. गौरव ग्रोवर ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की रूपरेखा साझा करते हुए कहा कि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है.बैठक में उपस्थित प्रमुख संत-महंतों में महंत करूणा निधान शरण, महंत रामलखन दास, शशिकांत दास, बालमुकुन्द शरण, जगतगुरु स्वामी वासुदेवाचार्य, और अन्य संतगण शामिल रहे. साथ ही नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
श्याम मंदिर में भक्ति भाव से मनी पंपाकुशी एकादशी
भोपालः वन विहार में बच्चों ने किए विभिन्न प्रजातियों की रंग-बिरंगी तितलियों के दर्शन
मप्रः कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस 7 और 8 अक्टूबर को, दिशा निर्देश जारी
मप्र के मुरैना की सोलर प्लस स्टोरेज परियोजना से मिला न्यूनतम 2.70 रुपये प्रति यूनिट का टैरिफ
मंत्री शिल्पी तिर्की ने मुड़मा मेला की तैयारियों को लेकर की समीक्षा