कन्नौज, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर के निकट गाजियाबाद-कानपुर ग्रीन हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे ई-रिक्शा में एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार निजी स्कूल की चार टीचर गम्भीर रूप से घायल हो गई। उन्हें अस्पताल छिबरामऊ में भर्ती किया गया, जहां उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
ग्राम तेराजाकेट स्थित एक प्राइवेट स्कूल से चार टीचरों को लेकर ई-रिक्शा चालक विनोद कुशवाहा उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी ग्राम जुनेदपुर सोमवार की दोपहर गुरसहायगंज आ रहा था। उसे ग्राम इस्माइलपुर पर उतरना था, इसलिए वह गलत दिशा से गाजियाबाद-कानपुर ग्रीन हाईवे पर जा रहा था। इसी दौरान गुरसहायगंज की ओर से तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने ई-रिक्शा में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक विनोद कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल टीचरों में मुस्कान राजपूत किदवई नगर, कशिश गुप्ता सुभाष नगर, पल्लवी रामगंज और अमित की पत्नी संजू मोहल्ला अफसरी शामिल हैं।
सूचना पर सराय प्रयाग चौकी प्रभारी अवनीश कुमार और हाईवे की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए छिबरामऊ भेजा गया और वहां से तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी।
(Udaipur Kiran) झा
You may also like
iPhone 17 Price: लॉन्च हुआ आईफोन 17, एडवांस फीचर्स के साथ Apple ने किया बड़ा 'धमाका'
Apple का 'Awe Dropping' इवेंट: iPhone 17 और नए Apple उत्पादों की घोषणा
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन