धमतरी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सड़क किनारे धमेला में नवजात कन्या शिशु को रखकर कोई चला गया। खेत जा रहे मजदूरों की नजर जब इस शिशु पर पड़ी, तो ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस में दी। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से नवजात शिशु को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फिलहाल नवजात स्वस्थ है। नवजात शिशु किसका है और कौन रखकर गया है, इसकी जांच-पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
मगरलोड थाना अंतर्गत करेलीबड़ी पुलिस चौकी के ग्राम भेंड्री में खेत जा रहे मजदूरों को सड़क किनारे लाल रंग के एक धमेला में नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। तब ग्रामीणों ने धमेला को खोला तो उसमें एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी चौकी प्रभारी को तत्काल दिए। घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पर निकली करेलीबड़ी चौकी प्रभारी व टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने प्राथमिकता देते हुए गांव की मितानिन को बुलाया। मितानिन ने मौके पर पहुंचकर शिशु की स्थिति की जांच की। तत्पश्चात पुलिस और मितानिन की मदद से बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड पहुंचाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद नवजात को बेहतर देखभाल के लिए जिला अस्पताल धमतरी के एसएनसीयू में भर्ती करने के लिए रेफर किया। अस्पताल की टीम ने एंबुलेंस से बच्चे को जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया, जहां उन्हें सुरक्षा के मद्देनजर एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है। इधर करेलीबड़ी पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर यह कन्या शिशु किसका है और किसने फेंकी है। ग्रामीण व मुखबिर के माध्यम से पता कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Bank of Maharashtra Recruitment 2025: 350 स्पेशल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका, जानें डिटेल्स
मध्य प्रदेश में खाद मांगने पर किसानों को मिल रही लाठी : उमंग सिंघार
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक्स का क्रेडिट ऑफटेक सालाना आधार पर 9.9 प्रतिशत बढ़ा
Netanyahu: इजरायल के प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, अपने दुश्मनों को किसी भी हाल में नहीं बख्शेंगे
सिर्फ एक्टिंग से ही` नहीं होटल खोलकर भी करोड़ों कमा रहे हैं ये 3 बॉलीवुड सितारे लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम हैं शामिल