कांकेर / रायपुर 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है, जिसमें चारामा थाने के प्रभारी सहित कई प्रभारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) इंदिरा कल्याण एलेसेला ने साेमवार की देर रात एक आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, चारामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू को अब अजाक कांकेर थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं दिलेश्वर चंद्रवंशी को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी ताड़ोकी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अच्युतचंद्र तिवारी को जीविशा पुलिस कार्यालय से प्रभारी बड़गांव थाना प्रभारी बनाया गया है। तेज कुमार वर्मा को ताड़ोकी से चारामा थाना प्रभार दिया गया है, जबकि मनोरमा रक्षित केंद्र कांकेर से प्रभारी जीविशा पुलिस कार्यालय कांकेर नियुक्त किया गया है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
मनुष्यों में डिमेंशिया और अल्जाइमर के इलाज में मददगार हो सकती हैं बिल्लियां : अध्ययन
भारत की क्रेडिट डिमांड मजबूत, कुल एयूएम 121 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा : रिपोर्ट
ये खास फल रोज खाने से शरीर बनेगा ताकत का पावरहाउस
खाँसी से रात कटती है? जानें अस्थमा के लक्षण और बचाव के प्रभावी तरीके
कड़े पहरे में लालकिला, सुरक्षा में लगाए गए 500 CCTV कैमरे, मोर्चा संभाल रहे इतने कमांडो