काेंड़ागांव, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तीन दिवसीय बस्तर संभाग के प्रवास पर कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाडा, बीजापुर और नारायणपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मंगलवार काे कोंडागांव जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में इलाज करवाने पहुंचे मरीजों से उनका हालचाल पूछा। इस दाैरान वे फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण् किया एवं आवश्यक निर्देश भी दिये। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पत्रकाराें से चर्चा करते हुए बताया कि वे बस्तर संभाग के अपने तीन दिवसीय प्रवास पर निकले हैं, बस्तर की स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टिकोण से बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बस्तर के लिए अच्छा से अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि जगदलपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ एक से डेढ़ माह में हो जाएगा। वहीं दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज का टेंडर जारी कर दिया गया है। कांकेर मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाऐं बेहतर करने की आवश्यकता काे ध्यान में रख्ते हुए 100 से अधिक डॉक्टरों की एक माह पूर्व बस्तर संभाग में नियुक्ति की जा चुकी है, जिसमें से फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र में तीन डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं । कुछ दिन पूर्व एम्बुलेंस के आभाव के चलते एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था, इस घटना पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्बुलेंस देरी से पहुंचने पर एम्बुलेंस वालो के पैसे भी रोकते है । वर्तमान में प्रदेश में 300 एम्बुलेंस से बढाकर 375 कर दी गई है । प्रदेश में अब 15 मेडिकल कॉलेज होंगे । प्रदेश में 8 नर्सिंग कॉलेज थे, अब एक साथ 12 नर्सिंग कॉलेज स्वीकृत किए हैं । पहले प्रदेश में एक फिजियोथैरेपी कॉलेज था, अब 7 फिजियोथैरेपी कॉलेज हो जाएंगे । मेंटल हेल्थ की दिशा में 100 बिस्तर अस्पताल को 200 बिस्तर अस्पताल किया जाएगा, बस्तर में मानसिक चिकित्सालय खुलेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
फ्रांसीसी मित्र ने जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की ऐतिहासिक तस्वीरें दान कीं
हमारी विदेश नीति मजबूत, भारत अपने हितों से नहीं करेगा समझौता : संजय उपाध्याय
ˈजयमाला के तुरंत बाद बार-बार वॉशरूम जाने लगा दूल्हा, दुल्हन ने पीछा किया तो खुला ऐसा राज कि हर कोई रह गया दंग
कंकाल, लाल साड़ी… धर्मस्थल में मिला एक और शव, SIT के कान खड़े, क्या सच में दफन हैं 200 लोग?!
सड़क हादसे में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल, अहमदाबाद रेफर