पूर्वी चंपारण,16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के निवासी देश के चर्चित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को भारत गौरव सम्मान-2025 से नवाजा गया है। मधुरेन्द्र को यह सम्मान दिल्ली में संसद भवन के अखिल भारतीय ललित कला व हस्तकला परिसर में 15 अगस्त की देर शाम आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान भारत सरकार के संस्कृति विभाग और नीति आयोग व आईएसओ द्वारा प्रमाणित नमस्कार ग्रुप के अध्यक्ष दीपक सारस्वत व प्रबंध निदेशक रितिका शर्मा ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं मैडल पहनाकर प्रदान किया।
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद भारत गौरव सम्मान उनके अब तक के कैरियर की एक बड़ी उपलब्धि है, जो उन्हें भारतीय कला के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलायी हैं यह सम्मान आधुनिक कला के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय कलात्मक कार्यों व विशिष्ट उपलब्धियों से समाज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर दिया गया है। इसके पूर्व सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को वर्ष 2012 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने भी सम्मानित किया था। इसके साथ ही वर्ष 2019 में इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल में वे प्रथम विजेता रहें।
मधुरेन्द्र वर्ष 2019- 20 में बिहार चुनाव आयोग व वर्ष 2021-22 स्वच्छ सर्वेक्षण बिहार के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं। इसके अलावा बिहार के वर्ष 2023 में बिहार के महान हस्तियां किताब में भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम दर्ज हैं। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने भारत सरकार और बिहार सरकार के जन कल्याणकारी योजना जैसे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल जीवन हरियाली, दहेज मुक्ति, शराबबंदी, समाज सुधार यात्रा और प्रगति यात्रा कार्यक्रम 2024-25 का भी ब्रांड एम्बेसडर के रूप में अपनी बेमिसाल व अनुठे कलाकृति के माध्यम से लोगों को जागरूक कर समाज में बदलाव व कल्याण के लिए सकारात्मक सन्देश देते रहते हैं। मधुरेन्द्र की इस उपलब्धि पर कई कलाप्रेमियों, राजनेताओ व प्रबुद्ध नागरिको ने बधाई दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
मप्र में उत्साह के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की
PM मोदी की लाल क़िले से RSS तारीफ़ पर बवाल, ओवैसी ने लगाया देश के अपमान का आरोप!
नंद के घर 'आनंद' बन आए कान्हा, कृष्ण मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Haryana Rain Alert : हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी! क्या होगा जनजीवन पर असर?
17 अगस्त को मौसम का तांडव: भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, क्या आप तैयार हैं?