उत्तरकाशी, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर सांस कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत की अध्यक्षता में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं में निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव और रोकथाम के संबंध में जनसाधारण को जागरूक करना है.कार्यक्रम के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ दानिश जमाल द्वारा उपस्थित समस्त स्टाफ, आशा वर्कर तथा आम जनमानस को निमोनिया के शुरुआती लक्षणों, जोखिम कारकों, समय पर पहचान करने और उचित उपचार के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही, शिशुओं को संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु स्वच्छता, पोषण और समय पर टीकाकरण की आवश्यकता पर भी विशेष बल दिया गया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एस. रावत ने कहा कि समय पर पहचान और उपचार के माध्यम से नवजात शिशुओं में निमोनिया से मृत्यु दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व निमोनिया दिवस के अवसर आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम में बताया कि यह कैंपेन 12 नवंबर से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा.
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ कुलवीर राणा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ दानिश जमाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम हरदेव राणा, जिला सूचना, शिक्षा एवं संचार समन्वयक अनिल बिष्ट एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, आशा कार्यकत्रियां व आम जनमानस मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like

Jharkhand Foundation Day: पहले CM बाबूलाल के संघर्ष और कुर्बानी की दास्तान, अपनों ने दिया धोखा; नक्सली हमले में खोया बेटा

'रेजिडेंट' गहरी, गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय

पबित्रा मार्गेरिटा का सात दिवसीय तीन देशों का दौरा पूरा, द्विपक्षीय सहयोग की जताई प्रतिबद्धता

कलावा कितने दिनˈ तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य﹒

स्टार्मर के नेतृत्व में परिवर्तन की कोई साजिश नहीं-स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रिटिंग





