– उद्योगों को भूमि आबंटन पत्र और उद्यम क्रांति योजना के युवाओं को होगा ऋण वितरण
भोपाल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव आज Monday को भोपाल के होटल ताज फ्रंट में आयोजित एमएसएमई सम्मेलन 2025 में एमएसएमई विकास नीति के अंतर्गत प्रदेश के 48 जिलों की 700 से अधिक एमएसएमई इकाइयों को सिगंल क्लिक के माध्यम से 200 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि अंतरित करेंगे. इसी तरह स्टार्टअप नीति 2025 के अंतर्गत प्रदेश के 80 से अधिक स्टार्टअप को एक करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि का वितरण भी किया जाएगा.
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन एमएसएमई के विकास एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. सम्मेलन दोपहर डेढ़ बजे प्रारंभ होगा, जिसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इस दौरान स्टार्टअप और निर्यात प्रोत्साहन पर दो विषयगत सत्र होंगे. Chief Minister डॉ. यादव बालाघाट और टीकमगढ़ के उद्यमियों और उद्योग संघों से वर्चुअली संवाद करेंगे. उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे.
औद्योगिक भूखंड आशय पत्र और उद्यम क्रांति ऋण वितरण
Chief Minister डॉ. यादव एमएसएमई विभाग के आधिपत्य के औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न उद्यमों को 200 से अधिक भूखण्डों के आवंटन का आशय पत्र वितरित करेंगे. Chief Minister ₹113.78 करोड़ की लागत के 03 नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत अभियान चलाया जाकर Chief Minister उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत 350 से अधिक हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराया गया है. कार्यक्रम में 100 से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया जाएगा.
सम्मेलन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं ओएनडीसी के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे. 7.57 करोड़ रूपये की परियोजना लागत के तीन नवीन कार्यालय भवनों का शिलान्यास किया जाएगा. विभाग की एमएसएमई और स्टार्टअप गतिविधियों के अंतर्गत उद्यमियों व स्टार्टअप द्वारा अपने अनुभव भी साझा किये जाएंगे. शाम को विशेष रूप से स्वदेशी एवं स्वावलंबन पर विशेष परिचर्चा सत्र भी होगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
जन सुराज पार्टी ने की उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
विकास योजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि के मुआवजा हो तत्काल भुगतान : उपायुक्त
E20 पेट्रोल बना वाहन मालिकों की मुसीबत, इंश्योरेंस में आ रही ये समस्या, डबल हुई मेंटेनेंस कॉस्ट
दिवाली पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को धामी सरकार का तोहफा
1990 से 2025 तक में इतनी बढ़ गई 1 किलो सोने की 'हैसियत', बिजनेसमैन की वायरल पोस्ट ने छेड़ दी बहस