राजगढ़, 10 मई . शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के भंवरगंज में रहने वाले 45 वर्षीय नगरपालिका कर्मचारी ने शनिवार दोपहर कमरे में कुंदे से कपड़े का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार सुठालिया हाल भंवरगंज ब्यावरा निवासी 45 वर्षीय दिलीप पुत्र रामप्रसाद बाल्मीकि ने कमरे में कुंदे से कपड़े का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है कि घटना के दौरान पत्नी सहित उसके बच्चे दूसरे कमरे मेें थे, दिलीप नगरपालिका का कर्मचारी रहते हुए शव वाहन चलाता था. व्यक्ति ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर : सैन्य और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर भारत की जीत
इस आसन के साथ 15 दिनो तक ले इसकी 1 चम्मच, फिर देखे कमाल…/ ˠ
केवल 7 दिनों तक भीगे किशमिश खाने से जड़ से खत्म हो जाएंगे ये 4 रोग।
ट्रोल होने के बाद अंबाती रायडू ने दी सफाई! चर्चा में है इस खिलाड़ी का विवादित पोस्ट, कहा- 'आंखों को आंख दिखा रहा हूं'
योग आसनों से बढ़ाएं यौन जीवन का आनंद