– मंत्री पटेल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया
भोपाल, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian ट्रायथलॉन संघ द्वारा Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के प्रकाश तरण पुष्कर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर एक्वाथलान प्रतियोगिता का sunday को समापन हुआ. प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने राजधानी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
राजधानी भोपाल में 10 से 12 अक्टूबर तक आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 23 राज्यों के 184 बालक एवं बालिकाओं, 46 कोच मैनेजर एवं 50 तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के पहले दिन Madhya Pradesh ट्रायथलॉन अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी मनवा पावले ने राज्य को पहला कांस्य पदक दिलाया. मनवा पावले Madhya Pradesh ट्रायथलॉन अकादमी में कैप्टन मनोज झा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. एक्वाथलोन सब जूनियर बॉयज मणिपुर के धनंजय मिताई ने स्वर्ण, Maharashtra के वरुण राज डोंगल ने रजत तथा कर्नाटक के शिवराम मधीरा ने कांस्य पदक जीता. बालिका वर्ग में Maharashtra की ईश्वरी कालमेघ ने स्वर्ण, ऋतुजाचार्य ने रजत और Madhya Pradesh की मनवा पावले ने कांस्य पदक अर्जित किया.
प्रतियोगिता के दूसरे दिन जूनियर ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में मणिपुर के तलैबा ने स्वर्ण, Maharashtra के अश्विन एस ने रजत और Haryana के अमन चाहर ने कांस्य पदक प्राप्त किया. इसी तरह बालिका वर्ग में तमिलनाडु की कीर्ति ने स्वर्ण पदक, Madhya Pradesh की कनक श्रीधारीवाल ने रजत तथा Maharashtra की गौरी जगताप ने कांस्य पदक अर्जित किया.
समापन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में राजेंद्र आगल वरिष्ठ पत्रकार, राकेश गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य एशियन ट्रायथलॉन फेडरेशन, नितिन गुप्ता महासचिव Indian ट्रायथलान संघ, राजेश चौबे सचिव Madhya Pradesh तैराकी संघ, अध्यक्ष Madhya Pradesh ट्रायथलॉन संघ, मप्र श्रीकांत तिवारी ट्रायथलान संघ के सचिव तथा प्रतियोगित आयोजन सचिव जे.पी. सक्सेना, चंद्रशेखर अवस्थी आर.डी. झा, उमाशंकर व्यास, हरीश शुक्ला, अशोक सिंह, एस.एन. पंडित, सुधीर नेमा, मनोज करैया प्रशांत रजक, चित्रेश शर्मा आदि उपस्थित रहे. प्रतियोगिता का संचालन पीयूष शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन सह सचिव मध्यप्रदेश ओ.पी. अवस्थी ने किया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
23 साल बाद किसी वेस्टइंडीज ओपनर ने ठोका भारत में टेस्ट शतक, इतिहास रचकर जॉन कैंपबेल ने क्या कहा?
मालदीव के नाम बड़ी उपलब्धि, 'ट्रिपल उन्मूलन' को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश : डब्ल्यूएचओ
नितिन गडकरी ने पुडुचेरी में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक के हाइवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया
होटल के कमरे से ये 5 चीजें उठाकर` घर ले जा सकते हैं आप. चोरी नहीं हक है आपका
निकाय चुनाव से पहले NCP में बड़ी हलचल, शरद पवार की मीटिंग से निकली नई रणनीति