Prayagraj, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में स्थित जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम ने Saturday को हत्या मामले में फरार एक और आरोपित को सीएमपी डिग्री कालेज के समीप से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि साजन मेहतर की हत्या मामले में गिरफ्तार एक और आरोपित जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर पूरा दलेल बाघम्बरी रोड शीतल माता मंदिर के समीप निवासी गुन्नू पासी उर्फ शान्तनु Indian ा पुत्र स्वर्गीय रामजी Indian ा है. इसके खिलाफ जार्जटाउन थाने में धारा 191(2) ,191 (3), 190, 115(2) ,103(1) ,109(1), 61(2) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर Saturday को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपित गुन्नू पासी उर्फ शान्तनु Indian ा के खिलाफ हत्या सहित 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
बिहार चुनाव: एनडीए की सीटों का हुआ बंटवारा, जीतन राम मांझी बोले- 'हमारे महत्व को कम आंका गया'
मोतिहारी में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या
5 वर्षों में इतना काम करेंगे, जितना पिछले 50 वर्षों में नहीं हुआ होगा: सीएम रेखा गुप्ता
पश्चिम बंगाल में महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल सीएम ममता बनर्जी: सुवेंदु अधिकारी
भारत का बल्लेबाजी न करना हैरान करने वाला फैसला: खैरी पियरे