मंदसौर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए कलेक्टर अदिती गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक कर कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाने के लिए जरूरी तैयारियों पूरी करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि मुख्य समारोह पीजी कॉलेज ग्राउंड पर 15 अगस्त को प्रात: 9 बजे से आयोजित होगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह की 13 अगस्त को पीजी कॉलेज ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल की जाएगी। जिसमें सभी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 15 अगस्त के दिन मुख्य कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को लाने व वापस घर छोड़ने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। बच्चों का विशेष तौर पर ख्याल रखें। सभी कार्यालयों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 14 एवं 15 अगस्त 2025 को रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था करें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं लोकतंत्र सेनानियों को कार्यक्रम में सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाये। वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल, श्रीफल से सम्मानित किया जाये।
सभी शासकीय भवनों पर विभाग प्रमुख / कार्यालय प्रमुख द्वारा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण व राष्ट्र गान का आयोजन किया जाए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, एडिशनल एसपी बघेल, सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
Raksha Bandhan 2025: इस बार भद्रा नहीं, राहु काल का साया, भूलकर भी इस समय न बांधें राखी!
बिहार देश का पहला राज्य, जहां चुनाव में हर बूथ पर वोटरों की अधिकतम संख्या 1200 होगी
15 साल में नरक दिखा देगा AI, 2027 से शुरू होगा बुरा दौर, डरा देगी गूगल के पूर्व अधिकारी की ये भविष्यवाणी
DUSU चुनाव से पहले आप की नई स्टूडेंट यूनियन की DU में एंट्री, नॉर्थ कैंपस में लगे पोस्टर, की गई ये अपील
प्रेमी जोड़े को जूतों की माला, खंभे से बांधकर पीटा, आपत्तिजनक हालत में मिले थे