बोकारो ,9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त अजय नाथ झा बुधवार को अचानक चास नगर निगम क्षेत्र के सोलांगडीह स्थित बाबा वैद्यनाथ जन सेवा समिति वृद्ध सेवा आश्रम पहुंचे. संस्था के स्थापना दिवस पर उन्होंने आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से मुलाकात की,उनका हालचाल जाना और उनके जीवन के अनुभवों को ध्यानपूर्वक सुना.
वृद्धजनों से संवाद के दौरान डीसी ने कहा कि आप सब हमारे समाज की नींव हैं. आपने जीवन का सबसे सुंदर हिस्सा परिवार, समाज और देश की सेवा में बिताया है. अब हमारा दायित्व है कि आपकी खुशियों और सम्मान की रक्षा करें.
उन्होंने वृद्धजनों से स्वास्थ्य, भोजन और अन्य सुविधाओं से जुड़ी जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. डीसी के आगमन से वृद्धाश्रम का माहौल भावनाओं से भर गया. किसी ने भावुक होकर कहा,“बेटा, बहुत दिनों बाद कोई हमारा हाल पूछने आया,” तो किसी ने मुस्कुराते हुए कहा, “आप आए, तो लगा कोई अपना देखने आया है. आश्रम संचालक समिति ने डीसी के इस अनायास आगमन के लिए आभार जताते हुए कहा कि उनके आने से वृद्धजनों में नई ऊर्जा और आत्मीयता का संचार हुआ है. वृद्धाश्रम में बिताया गया यह समय डीसी और वृद्धजनों दोनों के लिए यादगार रहा.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like

30 अक्टूबर 2025 कर्क राशिफल : कार्यक्षेत्र में चुनौतियों से भरा रहेगा दिन, पत्नी से हो सकती है नोकझोंक

जुबिन गर्ग की रहस्यमय मौत: क्या है सच?

30 अक्टूबर 2025 मिथुन राशिफल: कमाई के मिलेंगे तगड़े अवसर, रुका हुआ काम होगा पूरा

30 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: भगवान शिव पर चढ़ाएं जल, आर्थिक रूप से मिलेगी सफलता

30 अक्टूबर 2025 मेष राशिफल: बड़ा ऑर्डर मिलने के बन रहे योग, पत्नी का भी मिलेगा पूरा साथ




