धमतरी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रक्षित केन्द्र रूद्री में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर भावनात्मक एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अमर पुलिस बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च त्याग को नमन किया गया.
Superintendent of Police धमतरी सूरज सिंह परिहार ने बलिदानियों के नामों का वाचन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि, पुलिस जवानों का त्याग, समर्पण और बलिदान देश की सुरक्षा और नागरिकों की शांति के प्रति सर्वोच्च उदाहरण है. हमें गर्व है कि हम ऐसे शूरवीरों की परंपरा के उत्तराधिकारी हैं. इसके पश्चात रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने शोक शस्त्र के साथ बलिदान परेड कर सलामी दी. उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मौन रखकर देश के अमर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शौर्य का प्रतीक दिवस है 191 वीर बलिदानियों का बलिदान: किया गया स्मरण: विदित हो कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में चीनी सैनिकों के हमले में बलिदान हुए 10 पुलिस वीरों की स्मृति में यह दिवस पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज के अवसर पर एक सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक देशभर में बलिदान हुए 191 वीर पुलिस जवानों सहित जिले के बलिदानियों को भी ससम्मान याद किया गया.
श्रद्धांजलि एवं परिजनों से भेंट:
समारोह में कलेक्टर धमतरी अभिनाश मिश्रा, Superintendent of Police सूरज सिंह परिहार, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना डिपेन्द्र साहू, महापौर रामू रोहरा, जनप्रतिनिधि, बलिदानी परिजन, समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिक, सेवानिवृत्त पुलिस एवं आर्मी अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर एवं Superintendent of Police ने बलिदानियों के परिजनों से भेंट कर उनका हालचाल जाना. समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन अमर वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश और समाज की सुरक्षा को सुनिश्चित किया.
इस अवसर पर एएसपी मणिशंकर चन्द्रा, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा, डीएसपी मीना साहू, डीएसपी यशकरण दीप सिंह ध्रुव, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, थाना प्रभारी धमतरी, रूद्री, अर्जुनी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी और नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त प्राध्यापक चंद्रशेखर शर्मा ने किया.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी
जनता की आवाज का शायर: अदम गोंडवी और 'चमारों की गली' का विद्रोह
हिंदू-मुस्लिम एकता ही देश की असली ताकत है : एसटी हसन