-निर्विरोध चुने गए वरिष्ठ उप महापौर, उप महापौर
-कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी रहे मौजूद
-बैठक में कुल 15 पार्षद रहे मौजूद, जिनमें तीन नामित पार्षद भी शामिल
गुरुग्राम, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम मानेसर के वरिष्ठ उप-महापौर और उप-महापौर के चुनाव मंगलवार को संपन्न हुए। यह दोनों की पद निर्विरोध चुने गए। मानेसर नगर निगम के वार्ड-12 के पार्षद प्रवीन यादव वरिष्ठ उप महापौर और वार्ड-2 की पार्षद रीमा चौहान को उप महापौर चुना गया। बैठक में कुल 15 पार्षद शामिल रहे, जिनमें तीन नामित पार्षद भी मौजूद रहे। इस दौरान हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह भी उपस्थित रहे।
मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव स्वास्थ्य कारणों से बैठक में उपस्थित नहीं हो सकी। उनकी अनुपस्थिति में पार्षदों ने वार्ड-6 के पार्षद बाल किशन को अपना अध्यक्ष चुना। बाल किशन की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुए।
चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 10 बजकर 45 मिनट से साढ़े 11 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय निर्धारित था। इस दौरान 12 पार्षदों में से दोनों पदों के लिए एक-एक पार्षद ने ही रिटर्निंग अधिकारी और निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। वार्ड-12 के पार्षद प्रवीन यादव ने वरिष्ठ उप महापौर और वार्ड-2 की पार्षद रीमा चौहान ने उप महापौर के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रवीन यादव का नाम पार्षद मनोज ने प्रस्तावित किया और पार्षद दयाराम ने नाम का अनुमोदन किया। इसी प्रकार रीमा चौहान का नाम पार्षद रीपू शर्मा ने प्रस्तावित किया और पार्षद कंवरपाल ने अनुमोदन किया। किसी अन्य पार्षद ने इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया। सभी पार्षदों ने इन दोनों नामों को निर्विरोध चुन लिया।
चुनाव उपरांत उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नगर निगम मानेसर के दो पदों के चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुए है। दोनों ही पदों के चुनाव पर पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्विरोध वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर बनाया है। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने नवनिर्वाचित वरिष्ठ उप महापौर और उपमहापौर को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब निगम के सदन की संख्या पूरी हो गई है। मानेसर नगर निगम क्षेत्र को सदन के साथ मिलकर बेहतर निगम बनाने का काम करेंगे।
इस दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त लोकेश यादव, वार्ड-3 की पार्षद रूचि कौशिक, वार्ड-4 के पार्षद रीपू शर्मा, वार्ड-5 के पार्षद दिनेश यादव, वार्ड-6 के पार्षद बाल किशन, वार्ड-7 के पार्षद कंवर पाल, वार्ड 9 की पार्षद ज्योति वर्मा, वार्ड 11 के पार्षद मनोज, वार्ड-14 की पार्षद संगीता, वार्ड-16 के पार्षद दयाराम, वार्ड-17 की पार्षद सुमन कुमारी, नामित पार्षद सत्यदेव शर्मा, शेर सिंह चैहान, किरोड़ी तंवर सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)
You may also like
साइबर फ्रॉड मामला: ईडी की दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून में 11 ठिकानों पर छापेमारी
क्या मोहम्मद शमी की टेस्ट क्रिकेट में वापसी अब मुश्किल हो गई है?
आरबीआई गवर्नर ने एमपीसी के फैसलों का किया ऐलान, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
दिल्ली-एनसीआर में अगले हफ्ते तक नहीं होगी भारी बारिश, उमस करेगी परेशान
पश्चिम रेलवे ने टिकट जांच अभियानों में वसूला 71 करोड़ रुपए का जुर्माना