Next Story
Newszop

सिरसा: सेना का साहस व पराक्रम सराहनीय, नागरिक भी निभाए अपना धर्म: चोपड़ा

Send Push

सिरसा, 8 मई . नागरिक परिषद सिरसा की ओर से भारत-पाक के संदर्भ में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक एकजुटता एवं परस्पर विश्वास व्यक्त करने और वर्तमान विकट समय में नागरिकों द्वारा राष्ट्रधर्म और देश के प्रति कर्तव्य व दायित्व निर्वहन के भाव से गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में भाजपा, कांग्रेस, इनेलो, जजपा, आप सहित समस्त राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी ने आप्रेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम की सराहना की.

इस अवसर पर जगदीश चोपड़ा ने कहा कि-हम लोगों को भारतीय सेना पर गर्व है. भारतीय सेना और भारत के लोगों ने आतंकवाद कभी नहीं सहा है. हम शांति में विश्वास करने वाले लोग हैं, हम किसी का नुकसान नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करेगा तो उसको करारा जवाब देना भी हमें आता है. हम इस समय सेना के साथ खड़े हैं. हमने पहले भी स्पष्ट किया था कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए, उसके लिए भारत सरकार जो कदम उठाएगी हम उनके साथ खड़े हैं.

उन्होंने कहा कि जब देश युद्ध में होता है तो तीन मोर्चाे पर काम होता है, एक मोर्चा पर सरकार, दूसरे पर सेना और तीसरा मोर्चा नागरिकों को होता है, सरकार और सेना ने अपना अपना धर्म निभा दिया अब नागरिकों की बारी है. अब धर्म नागरिकों को निभाना है, कैसे निभाना है इसी को लेकर हम सब एकजुट हुए हंै.

इनेलो प्रधान जसबीर सिंह जस्सा ने कहा कि अफवाहें नहीं फैलानी है और जो फैला रहा है उस पर पूरी नजर रखनी है, कुछ लोग सोशल मीडिया का गलत फायदा उठाकर सौहार्द बिगाडऩा चाहते है. ऐसे असामाजिक तत्वों की पुरी निगरानी करनी है. कोई भी देश विरोधी काम न कर पाए, नजर रखनी है, अपने आसपास कोई संदिग्ध दिखाई दे तो उसकी पूरी निगरानी करनी है और हर हाल में देश का विश्वास कायम रखना है. ऐसे विकट समय में नागरिकों की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.

—————

/ Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now