शिमला, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार 25 अगस्त को छह जिलों में शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। प्रशासन द्वारा यह फैसला खराब मौसम और भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए लिया गया है।
प्रशासनिक आदेशों के अनुसार हमीरपुर, चम्बा, ऊना और कांगड़ा जिलों में सोमवार को सभी सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। वहीं कुल्लू जिला के बंजार, कुल्लू और मनाली उपमंडलों तथा मंडी जिला के पद्दर, बालीचौकी और करसोग उपमंडलों में भी सोमवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। सम्बंधित जिलों के उपायुक्तों ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि भारी वर्षा के चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
इस बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में रविवार को दिनभर जोरदार बारिश हुई। इससे कई क्षेत्रों में बाढ़, जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, कई जगह सड़कों पर यातायात भी प्रभावित हुआ है। रविवार शाम तक राज्य भर में दो नेशनल हाइवे व 482 सड़कें भूस्खलन से अवरुद्ध रहीं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में अगले 12 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी 30 अगस्त तक प्रदेश में लगातार भारी वर्षा होने की संभावना है।
———————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
अगर अचानक किसी को आने लगे हार्ट अटैक तो घबराएं नहीं। येˈ 5 देसी उपाय दे सकते हैं ज़िंदगी की नई सांस जानिए कैसे करें तुरंत इलाज
प्रेमी की रात की मुलाकात बनी शादी का कारण, वायरल हुआ वीडियो
रोज़ाना करें ये पाँच सरल योगासन, सेहत रहेगी दुरुस्त और जीवन में बनी रहेगी ऊर्जा
उदयपुर : पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम
Relationship Tips : पैसे समेत इन 7 कारणों से लड़कियों को पसंदˈ आते हैं बड़ी उम्र के मर्द