रांची, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रामगढ जिले के पतरातु प्रखंड के चनगड्ढा में घाघरा आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका अंजलि गाड़ी की दुष्कर्म के बाद हत्या की निंदा की है.
उन्होंने Saturday को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अंजलि की हत्या साबित करती है कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है. पांडेय ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. गरीब, असहाय सेविकाएं न्याय के लिए सड़क पर उतरकर न्याय मांगने को विवश हैं.
उन्होंने सरकार से मांग किया कि मृतक सेविका के आश्रित को तत्काल नौकरी दे. साथ ही परिवार को पांच लाख का मुआवजा, ग्रेच्युटी का भुगतान और बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन उठाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
साक्षात्कारः योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ”अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' को दिल के बेहद करीब मानते हैं शांतनु गुप्ता
अब बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत` नहीं ये देसी नुस्खा करेगा परमानेंट काम
Video: खर्राटे मारकर सो रही थी महिला तभी` आ गए नागराज फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
बुरी नजर से बचने के घरेलू उपाय: फिटकरी और रुई का उपयोग