कानपुर, 28 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई काे चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) मैदान में हाेने वाली जनसभा की तैयारियों का जायज़ा लेने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह बुधवार को कानपुर पहुंचे.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सभा में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग स्थल से लेकर मंच तक समुचित पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. गर्मी को देखते हुए सभी प्रवेश द्वारों पर छाया, जल और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हाेनी चाहिए.
भूपेंद्र चौधरी ने सभा स्थल पर बने पांचों प्रवेश द्वारों को देखते हुए व्यवस्था का जायज़ा लिया. सभी पदाधिकारियों से व्यवस्था में लगे प्रशासनिक अमले के अधिकारियाें से समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही. उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा भव्य, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक रूप से सफल होनी चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सभा स्थल का जायजा लेने के बाद फर्रुखाबाद के लिए निकल गए.
उल्लेखनीय है कि नरेंद्र माेदी के तीसरी बार पीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका कानपुर का पहला दौरा है. जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला और पुलिस प्रशासन, पार्टी पदाधिकारियाें के साथ लगातार जनसभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं.
—————
/ रोहित कश्यप
You may also like
एक-दूसरे को 'एलिमिनेट' करने उतरेंगे मुंबई और गुजरात (प्रीव्यू)
इटली के बाद डेनमार्क में पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए तैयार भारतीय प्रतिनिधिमंडल
राजस्थान में मौसम का नया कहर! 60 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी धूल भरी आंधी, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी
वैष्णो देवी के तीन पिंडियों के पीछे छुपा पौराणिक रहस्य, वीडियो में जानकर आप भी निकल पड़ेंगे दर्शन करने
राहेल गुप्ता का छलका दर्द: क्या उत्पीड़न और मानसिक दबाव ने छीना मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज?