नई दिल्ली, 4 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है.
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा. योग के जरिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था. शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण हम सब काशीवासियों और उनसे प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं इस दुःख की घड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.”
उल्लेखनीय है कि 128 वर्षीय योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा का वाराणसी में गत रात निधन हो गया. वे पिछले तीन दिनों से बीएचयू अस्पताल में सांस की तकलीफ से जूझ रहे थे. उनके अनुयायी देश-विदेश में फैले हैं. अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर दुर्गाकुंड आश्रम में रखा गया है. अंतिम संस्कार सोमवार को होगा.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
सेंसेक्स, निफ्टी में बढ़त जारी; सभी की निगाहें अमेरिकी फेड नीति और भारत-पाकिस्तान तनाव पर
कल 5 मई को वृद्धि योग से कुंभ समेत 5 राशियों को होगा धन लाभ, शिवजी की कृपा से कारोबार में होगी मनचाही बढ़ोतरी
कृषि वस्तुओं और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्र नई योजना बना रहा है
पेट गैस से गुब्बारे की तरह फूलता है, तो ये है उसका आसान समाधान 〥
Raid 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी