रायपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । आदिम जाति अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने सोमवार को कोंडागांव जिले के फरसगांव विकासखंड अंतर्गत बालक आश्रम कोसागांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से आश्रम में स्थापित ‘कल्पना कक्ष’ में बच्चों से मिले। कल्पना कक्ष में कंप्यूटर सामग्री के साथ विविध विषयों के पुस्तकों का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से कम्प्यूटर अनुभव और प्रतिलिपि लेखन के विषय में चर्चा किए तथा सभी बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया। ग्रामीणों से चर्चा के दौरान आश्रम के सीट वृद्धि के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा माँग किए जाने पर मंत्री नेताम द्वारा आश्रम शाला के 50 सीट को बढ़ाकर 100 सीट करने की घोषणा की गई।
मंत्री नेताम ने आश्रम शाला भवन की वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया गया। विश्राम कक्ष की स्वच्छता, खिड़कियों में मच्छरदानी, गद्दे, तकिये की स्वच्छता, शौचालय और उपलब्ध संसाधनों के समुचित उपयोग के संबंध में निर्देश आश्रम अधीक्षकों को निर्देश दिए। निरीक्षण पश्चात स्थानीय ग्रामीण और आश्रम शाला के बच्चों के साथ सामूहिक चर्चा किया। बच्चों से सामान्य ज्ञान की बातें पूछकर शिक्षकों के द्वारा कराये जा रहे शिक्षकीय कार्य का आंकलन किया गया। शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि बच्चे राष्ट्र गीत, राष्ट्र गान, महानायक, महापुरुषों जैसे राष्ट्रीय महत्व के सामान्य ज्ञान से परिचित रहे। उन्होंने बच्चों को संगीत की सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
'क्या जवान शिकायत करते हैं?' हेड कोच गंभीर के वर्कलोड मैनजमेंट वाले बयान पर सुनील गावस्कर ने मैनेजमेंट की लगाई क्लास
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! इस दिन बढ़ेगा महंगाई भत्ता
ˈघुटने की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
पति की कब्र पर पत्नी रोते हुए बोली- बेटा लेपटॉप माँग रहा है मैं क्या करूं? बेटी मोबाइल की फरमाइश कर रही है, पढ़ें आगे..
ˈइस कारण लड़कों को पसंद आती हैं बड़ी उम्र की महिलाएं