जबलपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh उच्च न्यायालय ने सिवनी हवालाकांड मामले में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान महत्वपूर्ण आदेश देते हुये मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की खंडपीठ ने हवाला का रुपया जब्त होने वाले कार चालक सोहनलाल परमार को, सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि जहां-जहां चालक को रखा गया, वहां के सभी सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखे जाएं.
जालना निवासी गंगाबाई परमार ने याचिका लगाई थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति सोहनलाल को पुलिस ने गैरकानूनी रूप से कई दिनों तक हिरासत में रखा था. गंगाबाई ने बताया कि 10 अक्टूबर को उनके पति को गिरफ्तार किया गया था. 12 अक्टूबर को छोड़े जाने के बाद जालना पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर सिवनी पुलिस के हवाले कर दिया. इस पर हाईकोर्ट ने सोहनलाल की मेडिकल जांच करवाने के भी आदेश दिए. याचिका में यह भी कहा गया कि इस पूरी प्रक्रिया में ट्रांजिट रिमांड नहीं ली गई और न ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिससे गिरफ्तारी की वैधानिकता पर सवाल उठे हैं.
उल्लेखनीय है कि सिवनी पुलिस ने नागपुर निवासी सोहन परमार से करीब 2.96 करोड़ रुपए जब्त किए थे. आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट में सिर्फ 1.45 करोड़ रुपए की जब्ती दिखाई और आरोपी को बिना कार्रवाई छोड़ दिया. जब मामला उजागर हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. इस सनसनीखेज मामले में सिवनी पुलिस ने अपने ही साथियों पर डकैती का केस दर्ज किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
पर्थ में उतरने से पहले विराट कोहली का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल, मतलब निकालने लगे लोग!
'ब्रेक के बाद और भी खतरनाक होंगे रोहित शर्मा!' – ऑस्ट्रेलिया वनडे से पहले दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान
एआई पीसी की मांग के कारण तीसरी तिमाही में ग्लोबल पीसी शिपमेंट में 8.2 प्रतिशत का उछाल
बेटे को हो गया 'मम्मी' से प्यार मां थी भागने` को तैयार कहा- चलो चलते हैं! फिर रात के अंधेरे में…
लालू परिवार में राजनीतिक हलचल: तेजस्वी ने तेज प्रताप की साली को दिया टिकट