हरिद्वार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद की बुग्गावाला पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित जंगल में शिकार के लिए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक बुग्गवाला थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान बुधवाशहीद पुल के पास से तीन आरोपितों को धर दबोचा। आरोपितों के पास से एक देशी बंदूक, एक जिंदा कारतुस व 03 खोका कारतूस बरामद किए।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह तीनों जंगल में शिकार करने जा रहे थे। जबकि आरोपी अनिल ने पूछताछ में बताया कि वह जंगल में लकडी लेने गया था। करीब 15 दिन पूर्व जंगल में बंदूक उसे पेड पर से टंगी मिली थी व कारतूस भी वंही पर एक सफेद पन्नी में मिले थे। जिसे लेकर हमने शिकार की योजना बनाई थी। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते राजकुमार, अनिल कुमार व संदीप सिंह निवासीगण बुधवाशहीद बुग्गावाला हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उनका आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में चला मच्छर रोधी अभियान
गाजियाबाद में विकास की नई इबारत, जीडीए बोर्ड बैठक में लिए गए ऐतिहासिक फैसले
गोरखा सैनिकों की वीरगाथा को संजोएगी योगी सरकार
बीमारी एवं चोट के चलते देश में हर साल 35 हजार लोग अपने आंखों की रोशनी गंवा देते हैंः एम्स
जलवायु प्रेरित बढ़ती घटनाओं के बीच कॉप30 का कार्यान्वयन जरूरी : आंद्रे अराना कोया द लागो