कोलकाता में पत्नी राजश्री ने दिया बेटे को जन्म, अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी
कोलकाता, 27 मई . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी राजश्री ने सोमवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया. यह जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की.
तेजस्वी ने अपने पोस्ट में लिखा, “सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं.” इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर भी साझा की.
यह खबर आते ही बधाइयों का तांता लग गया. तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर भाई को दोबारा पिता बनने और लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी को पुनः दादा-दादी बनने की बधाई दी.
तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी दिसंबर 2021 में हुई थी. इसके बाद मार्च 2023 में बेटी के रूप में उनकी पहली संतान का जन्म हुआ था.
तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री पिछले कुछ दिनों से कोलकाता के अस्पताल में भर्ती थीं. तेजस्वी इस दौरान लगातार उनके साथ मौजूद रहे. रविवार को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी कोलकाता पहुंचे थे.
मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अस्पताल पहुंचीं और नवजात शिशु को देखा. उन्होंने तेजस्वी यादव को बधाई दी.
/ ओम पराशर
You may also like
सी919 के मार्ग नेटवर्क ने चीन के 16 शहरों को कवर किया
पाकिस्तान पर दिए बयान को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी स्थिति स्पष्ट करें : महेंद्र भट्ट
न्यायपालिका पर हमारी आस्था है, जस्टिस वर्मा मामले ने हैरान किया : अधीर रंजन चौधरी
पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को हिंडनबर्ग के आरोपों से लोकपाल ने दी क्लीन चिट, कहा आरोप निराधार...
छंगतु : 9वां चीन अंतर्राष्ट्रीय अमूर्त सांस्कृतिक विरासत महोत्सव शुरू