डिब्रूगढ़ (असम), 25 मई . केंद्रीय मंत्री एवं डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सर्बानंद सोनोवाल ने आज डिब्रूगढ़ में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेकर राष्ट्रनिर्माण की भावना को प्रोत्साहित किया. 112 नंबर बूथ, पश्चिम मंडल में आयोजित ‘मन की बात’ कार्यक्रम और तिरंगा यात्रा में भाग लेकर उन्होंने देशभक्ति की चेतना से राष्ट्र निर्माण की इस यात्रा में हर नागरिक को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ हमेशा ही परिवर्तनकारी कदमों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रेरणादायक कहानियों से देशवासियों को प्रेरित करती रही है. आज भी उनकी बातों को सुनकर प्रेरणा मिली. उन्होंने विकसित और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सेवा देने का आग्रह किया है. भारत अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, और हमें इस विकास यात्रा को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध होना होगा.
इसके अलावा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अपार सफलता के पीछे भारत की सशस्त्र सेनाओं के अदम्य साहस, पराक्रम और प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व को समर्पित तिरंगा यात्रा में भाग लेकर सोनोवाल ने राष्ट्रचेतना को जागृत किया. यात्रा के दौरान उन्होंने रिक्शा चालक और श्रमिकों से भी संवाद किया. उन्होंने कहा, श्रमिक हमारे महान राष्ट्र की प्रमुख शक्ति हैं. उनके कठिन परिश्रम और मुस्कुराते चेहरे हमें प्रेरणा देते हैं. मोदी सरकार उनके समग्र कल्याण के लिए सतत प्रयासरत है.
केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने आज चाबुआ के कोइलाबाड़ी में मटक स्वर्गदेव सर्बानंद सिंहदेव की एक पूर्ण मूर्ति का अनावरण भी किया. उन्होंने कहा, मटक स्वर्गदेव सर्बानंद सिंहदेव की कर्मनिष्ठा, जनकल्याण के कार्य और देशभक्ति की भावना राष्ट्रीय जीवन को सदैव प्रेरित करती रही है. उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर हमें भी देश की समृद्धि के लिए कार्य करते रहना चाहिए.
आज डिब्रूगढ़ में केंद्रीय मंत्री सोनोवाल के साथ असम सरकार के मंत्री रनोज पेगू, प्रशांत फुकन, विधायक पोनाकन बरुवा और बिनोद हजारिका, असम पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष ऋतुपर्ण बरुवा, असम राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हेमप्रभा बोरठाकुर, सोनवाल कछारी स्वायत्तशासी परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य टंकश्वर सोनोवाल, डिब्रूगढ़ जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष मामुन गोगोई मित्रा, मटक स्वायत्तशासी परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य डेविड चेतिया सहित मटक समुदाय के संगठनों, स्थानीय नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.
आज मानकटा पथ, डिब्रूगढ़ में केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने ‘जिम रुद्राक्ष – द फिटनेस हब’ का उद्घाटन किया और विश्वास व्यक्त किया कि यह जिम शारीरिक साधना के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने में जिम का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है.
/ देबजानी पतिकर
You may also like
IPL 2025: SRH बनाम KKR मैच में हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी रही प्ले ऑफ द डे
शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद गावस्कर ने दी सलाह, कहा- खिलाड़ियों का सम्मान पाने के लिए...
गुयाना के 59वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे शशि थरूर
राजस्थान: चाची का शर्मनाक काम! भतीजी का करवा दिया रेप, फिर देती रही ऐसी धमकी
“शक्ति दीदी” महिलाओं के लिये बनीं उदाहरण