मीरजापुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजगढ़ क्षेत्र के कोन गढ़वा गांव में गुरूवार को आयोजित दुर्गा पूजन समापन समारोह बच्चों के लिए खास बन गया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान रिंकी सिंह ने अपने निजी आय से गांव की 45 छात्राओं को साइकिल वितरित की. साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे.
नवरात्र पर गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी. पूजनोत्सव के उपलक्ष्य में बालिकाओं ने तीन दिन तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम की सराहना करते हुए ग्राम प्रधान रिंकी सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह ने छात्राओं को साइकिल भेंट की.
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रिंकी सिंह ने कहा कि कई बच्चों को विद्यालय आने-जाने में कठिनाई होती थी. शिक्षा में बाधा न आए, इसलिए उन्हें साइकिल दी गई है ताकि वे नियमित रूप से पढ़ाई कर सकें. उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश और समाज का भविष्य हैं और उनके विकास में हर संभव सहयोग दिया जाएगा.
प्रधान प्रतिनिधि विनोद सिंह ने समारोह में उपस्थित सम्मानित लोगों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
तालिबान के मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट... क्या होगा प्रोटोकॉल, जानें सबकुछ
मां काजोल के साथ नीसा देवगन ने निभाई 'सिंदूर खेला' की रस्म
अमेरिका की नौकरी छोड़कर दूध बेचना किया` शुरू, 20 गाय से बना लिया 44 करोड़ रुपए की कंपनी
Bihar: तेज प्रताप यादव ने 'जय श्री राम' का नारा लगाने से रोका, तर्क देकर समर्थकों को बताई ये बात, जानें
अपने इस अंग में खीरे डाल कर` बेच रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश